शनिवार, 26 सितंबर 2020

नाथुराम गोडसे की अखिरी इच्छा भी सुनकर आप कह सकते हो नाथुराम गोडसे सच में देशभक्त था



नाथुराम गोडसे :- भारत के राष्ट्रपिता यानी कि महात्मा गांधी की गोली मारकर निर्मम हत्या करने वाला नाथुराम गोडसे की आखिरी इच्छा भी सुनकर आप कह सकते हो सच में नाथुराम गोडसे एक देशभक्त था और देश के हित में कुछ भी चीज गलत नहीं की और उनकी आखिरी इच्छा भी सुनकर आप चौंक जायेगें



सबसे पहले तो हम आपको बताते है। नाथुराम गोडसे की अस्थियां आज भी पुणे के शिवाजी नगर में स्थित एक बिल्डिगं में संभाल कर रखी हुई है। और आप ये भी सोच रहे होगें की आखिर क्यों और उनकी आखिरी इच्छा से इसका क्या सम्बन्ध है।



दोस्तों आज तक नाथुराम गोडसे की अस्थियों का विसर्जन नहीं किया गया है। क्योंकि नाथुराम गोडसे  की आखिरी इच्छा यही थी की मेरी अस्थियां सिन्धु नदी में विसर्जित होनी चाहिए जब सिन्धु नदी पूरी तरह से स्वतंत्र भारत में बहे और पूरी तरह से भारत में समाहित हो।

तो दोस्तों इस को सुनकर मेरे को नहीं लगता की ऐसे व्यक्ति को जिस के सर पर मौत मडंराती हो अपने आखिरी पलो में भी ऐसे विचारों की कल्पना भी कर सकता है।

गुरुवार, 24 सितंबर 2020

एक महिला सिरियल किलर जो कुवाँरी लड़कियों के ताजा खुन से नहाती थी

 



सिरियल किलीगं - आज के समय में कभी कभार हम मर्डर कि न्युज सुनते है। तो हमारे रोगंटे खड़े हो जाते है। पर आप जानते है। सन् 1400 से 1500 के बीच एक ऐसी रानी थी जिसने 650 से ज्यादा कुवारी लड़कियो के खुन से नहाती थी पर आप सोचते है। कि आखिर वो रानी ऐसा क्यों करती थी

कौन थी एलिजाबैथ बाथरी

ArtStation - Elizabeth Bathory, Tarik Boussekine

तो हम बता देते है आपको ये रानी कौन थी इस रानी का नाम एलिजाबेथ बाथरी था जो हगंरी के राजपरिवार से तालुक रखती थी और अपनी जवानी को यूं ही तरोताजा रखने के लिए ये कुवांरी लड़कियों के खुन से नहाती थी और इसी कारण इस कातिल ने 650 से ज्यादा कुवारी लड़कियो कि जिन्दगी छिन ली

किस तरह बेरहमी से उन लड़कियों को मारा जाता था

The Real Countess Dracula: 12 Facts about the Life and Crimes of Elizabeth  Bathory

इन लड़कियों को इतनी बेरहमी से मारा जाता था कि वो लड़कियां तड़फ-तड़फ कर अपनी जान दे देती थी। कहते है। जो भी लड़की इनके महल में जाती थी तो वापस नहीं आ पाती थी। इस रानी के नौकर और पहरेदार उन लड़कियों को पकड़ कर एक कमरे में कैद कर लेते थे

कैसे तड़फाया जाता  था

13 O'Clock Episode 53 – Elizabeth Bathory: The Blood Countess | Goddess of  Hellfire

उस रानी को बाथटब में खुन की कमी होने पर उन लड़कियों के सर पर वार करके उनका सारा खुन उस बाथटब में निकाल लिया जाता था और उन की तड़फ-तड़फ कर मौत हो जाती थी

आखिर कैसे पता चला इस सिरीयल किलीगं का

In the Name of Eternal Beauty: 10 Films About Countess Elizabeth Bathory -  Nightmare on Film Street

पर इस बात का पता कैसे चला   तो आपको बताते है। कुछ स्थानिय लड़कियां उसके बेरहमी कारनामो का पर्दाफास करने में सफल रही और हगंरी के राजा को ये बात पता चली जिसके कारण उस रानी को फाँसी तो नहीं हुई पर उसको एक काल कोठरी में कैद कर दिया गया

बुधवार, 23 सितंबर 2020

राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी

 

Rajasthan: Section 144 Imposed In 11 Districts Of State Due To Corona Cases  | राजस्थानः जयपुर समेत 11 जिलों में धारा 144 लगी, बढ़ते कोरोना केस के चलते  सीएम गहलोत ने लिया फैसला

जयपुर. राजस्थान- काग्रेस सरकार के C.M. अशोक गहलोत ने राजस्थान के बैरोजगार युवाओं के लिए एक अवसर प्रदान किया है।

गहलोत कैबिनेट की बैठक खत्म, 31 जुलाई को सत्र बुलाने की मांग पर बनी सहमति -  Gujarat ExclusiveGujarat Exclusive

बीती 21 तारीख को अशोक गहलोत ने हाईकोर्ट के लिपीक पद के लिए भर्ती की घोषणा की है। और साथ ही साथ ये भर्तीया जल्द से जल्द करवाने के लिए सरकार ने नए परीक्षा ठेकेदारो को निमंत्रित किया है।


अभी तक भर्ती Roster Of Rajasthan High Court's Jodhpur Bench Will Replace From Today - आज  से बदलेगा हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्य पीठ का रोस्टर | Patrika Newsका ऑफिशियल नॉटिफिकेशन नहीं आया हे. लेकीन जल्द ही सरकार लगभग 1 या 2 दिनों में ऑनलाइन आवेदन मागने शुरु कर सकती है।

Fourth Saturday in the High Court will be a holiday-m.khaskhabar.com

जिसकी यौग्यता आप हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

INS VIRAAT देश की नौसेना का सबसे पुराना जगीं जहाज जिसने 30 सालो तक अपने देश की सेवा की.

 



INS VIRAAT  - पिछले रविवार रिटायर हुए देश के पुराने जगीं जहाज की खुबियां युं तो हर किसी को पता है। पर आखिर इसमें ऐसा क्या था जिसका नाम वर्ल्ड बुक में भी दर्ज हो चुका है।


तो चलो आपको बताते है। पहले इस जगीं जहाज की खुबिया है। INS VIRAAT  देश का सबसे बड़ा जगीं जहाज था जिसमें उच्च क्वालिटी का स्टील लगा है। लौहे का तो इस जहाज में कोई नाम ही नहीं है। और इसी कारण इसको गुजरात के एक व्यापारी ने इसे खरीदा है।


और साथ ही साथ यह अमेरिका और इडिंया का सामुहिक इकलौता जहाज था विराट पर १२ डिग्री कोण वाला एक स्की जंप लगा है जो सी हैरीयर श्रेणी के लड़ाकु वायुयानों के उड़ान भरने में कारगर होता है।[2] इस पोत पर एक साथ १८ लड़ाकू वायुयान रखे जा सकते है। पोत के बाहरी आवरण, मशीनों एवं मेगजीनों (तोप एवं अन्य शस्रगृह) को १.२ इंच मोटे कवच से बख्तर बंद किया गया है। यह मेगजीनें ८० से भी अधिक हल्के तॉरपीडो का एक बार मे भंडार कर सकती है।


 पोत पर ७५० लोगों के रहने की जगह तो है ही, चार छोटी नावें (लेंडिंग क्राफ़्ट) भी है जो पोत से तट तक सैनिकों को ले जा सकती हैं।[3] पनडुब्बी की खबर रखने के लिए इसे सी किंग हैलीकॉप्टर से लैस किया जायेगा। इस पोत का अधिकतम जल विस्थापन क्षमता २८,५०० टन है तथा इसके भार को खींचने के लिये ७६,००० हार्स पावर क्षमता वाली भाप से चलने वली टरबाईन लगायी गई है

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

एक ऐसा पैरा कमाण्डो जो 2 हफ्तो तक पाकिस्तानी आतंकवादियो के साथ रहा तथा उनकी सभी प्लानिंगस लीक कि

 

शहीद मेजर मोहीत शर्मा


- जैसा की हम सब जानते है पैरा कमाण्डो बनना इतना आसान काम नहीं पैरा कमाण्डोज को कई मुसीबतो से गुजार कर एक ऐसा पत्थर बनाया जाता है जो हर प्रकार की परिस्थिती में अपने आप को आसानी से ढाल लेता है। और आज ठीक इसी प्रकार एक ऐसे पैरा कमाण्डो की कहानी आपको बताने जा रहे है जो अपने देश के लिए दो हफ्तो तक पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ रहा तथा उनकी सभी प्लानिगं की जानकारी देश को दी

और इतना ही नहीं  अतं में दो खुंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतार कर अपने देश के लिए शहीद हो गये

इस सच्चे देशभक्त पैरा कमाण्डो का नाम है। मेजर मोहीत शर्मा । इनका जन्म हरियाणा के रोहतक जिले में 13 जनवरी 1976 को हुआ था  जिन्होनें सन् 1999 में इण्डियन आर्मी को जॉइन किया था और इसके साथ ही साथ काफी खेलो में चैम्पीयन रहे जैसे तैराकी, मुक्केबाजी तथा घुड़सवारी।


कर्नल भवानी सिंह के नेतृत्व में इन्होंने घुड़सवारी सीखी तथा घुड़सवारी के चेम्पीयन रहे। तथा NDA की परिक्षा पास कर SSB में S.F. Commando के तौर पर सेना में गये

कई गुप्त ऑप्रेशन की सफलता के लिए इनको दो बार वीरता पुरस्कार मिला


और अन्त में 21 मार्च 2009 को कुपवाड़ा में आतंकवादियों की गुप्त सुचना देकर दो आतंकवादियों के ढेर करके आतंकवादियों द्वारा हुए हमले का दर्द सहते हुए ये शहीद हो गये तथा शहीद होने के बाद इनको अशोक चक्र से सम्मानित किया गया

सोमवार, 21 सितंबर 2020

कैप्टन कुल धोनी ने IPL 2020 में आते ही वाहवाही लूट ली

 


कैप्टन कुल धोनी ने IPL 2020  में आते ही वाहवाही लूट ली




महेन्द्र सिहँ धोनी- वैसे तो इनके कुल अन्दाज को हर कोई जानता है। पर IPL 2020  में आते ही ऐसा क्या हुआ है। कि धोनी ने मैदान ही मार लिया और चारो ओर इनकी चर्चा हो रही है ।



कोरोना काल के चलते काफी दिनों बाद क्रिकेट मैच स्टार्ट हुए है। और IPL 2020  में सबसे ज्यादा खुशी तो इस बात कि है। कि कैप्टन कुल कहे  जाने वाले महेन्द्र सिहं धोनी काफी दिन बाद दर्शकों को देखने को मिले है। और साथ ही साथ इनका अन्दाज लोगों को इतना भाया है। कि हर तरफ इनकी चर्चा है।



तो दोस्तों बता देते है। मैदान में आते ही इनका फिट एण्ड फाइन का लुक देखने को मिला है। और इनका दाढी का स्टाइल काफी बदला हुआ है। और इन पर अच्छा भी लग रहा है। त्रिशुल के आकार की स्टाईल होने के कारण लोग इन्हे अभिनव वर्धमान की तरह भी बता रहै है। जो लोगो को काफी अच्छा लग रहा है।

शनिवार, 19 सितंबर 2020

आखिर दुनिया का सबसे जहरीला पौधा कौन सा है। जिसका एक काटा चुभ जाने से लोगो की मृत्यु तक हो जाती है।

 


आखिर दुनिया का सबसे घातक काटें वाला पेड़ कौन सा है। जिसके चुभ जाने से उसके दर्द को सहन न कर पाने की वजह से लोग आत्महत्या कर लेते है।


दोस्तों बचपन में या कभी न कभी हमें काटें जरूर चुभे है। और दर्द के मारे हम चीखने चिल्लाने भी लगते है। पर आज हम आपको बताएगे की आखिर दुनिया में ऐसे भी पेड़ के काटें है। जिनका न की दर्द सहन कर पाते है। बल्की उनके दर्द से हम हमारी जान तक ले लेते है । या फिर उसके दर्द को सहन न कर पाने से हमारी मौत हो जाती है।



दोस्तों ये है ऑस्ट्रेलियां में पाया जाने वाला 'डेनड्रोक्नाइड मोरोइडिज'  नाम का पेड़ जिसका काटा अगर आदमी के शरीर में प्रवेश कर जाता है। तो इसके जहर के कारण उस व्यक्ति को इतना दर्द होता है। कि वह अपनी जान ले लेता है। या फिर उसकी जान चली जाती है।



वैसे देखा जाये तो सबसे खतरनाक किस्म के प्राणी, जानवर, या पेड़ पौधे हो यह सब ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया में ही पाये जाते है। और इसी वजह से आपके सामने जल्द ही ऑस्ट्रेलिया का भूगोल आपके सामने लाने वाले है। जिसमें ऐसे ही कुछ अजीबो गरीब किस्से सुनने को मिलेगें और साथ ही ऐसे जानवर, पेड़ पौधो के बारे में जानकारी मिलेगी

आखिर क्यों मोदी जी सेना के तीनों कमाण्डरस् को अलग-अलग तरह से सेल्युट करते है।

 


आखिर क्यों मोदी जी सेना के तीनों कमाण्डरस् को अलग-अलग तरह से सेल्युट करते है।

प्रिय पाठकों आपने सेना के तीनों कमाण्डर को अलग-अलग तरह से सैल्युट करते देखा होगा और आपके मन में ये विचार जरुर आया होगा की क्या वजह है। इनके सैल्युट करने के तरीके का तो चलो आज हम आपको बताते है। आखिर क्या वजह है।



सबसे पहले बात करते है। थल सेना के जवानों की तो थल सेना के जवान सैल्युट करते समय अपना हाथ अपने सर के सामने रखते है। ओर उनके हाथ की हथेली हमें साफ दिखाई देती है। इसका मतलब ये होता है। कि थल सेना के जवान या अधिकारी अपने सामने वाले को विश्वास दिलाना चाहते है। कि हमारे हाथ में ऐसा कुछ नहीं है। कि हम आप पर हमला कर सकें या पूरी तरह से सामने वाले को अपने ऊपर विश्वास करने का साइन देते है।


दुसरी बात आती है। वायु सेना के जवानों की तो वायु सेना के जवान सैल्युट करते समय अपना हाथ सर के सामने 45° झुका कर रखते है। जिसका मतलब सामने वाले को एक साइन से समझाते है। कि हम वायु सेना के जवान है। तथा हमारा लक्ष्य आसमान में प्रगति करना है।



तीसरी बात आती है। जल सेना के जवानों की तो जल सेना के जवान सेल्युट करते समय अपने हाथ की हथेली पुरी तरह से छुपा देते है। ओर सामने वाले को सिर्फ उनकी छोटी उगंली वाला ही हिस्सा दिखाई देता है। जो उनके काले पीले हाथ या मैले हाथों के निशान छुपाता है। ऐसा इसलिए करते है। कि जहाजों में काम करते समय उनके हाथ गदें और भद्दे हो जाते है। ओर ये जवान अपने गदें हाथों को छुपाते हुए ऐसा करते है।

तो है ना कमाल की बात

जब इन सेनाओं के जवान एक आम आदमी की तरह सिविल ड्रेस में होते है। तो इनके अधिकारी इनके सैल्युट करने के तरीके से पता कर लेते है। कि आखिर ये कौन सी सेना का जवान है।



और आमतौर पर हम कह भी सकते है। कि सैल्युट करने का रिवाज पहले सामने वाले को तवज्जो देने का था पर अब यह तवज्जो के साथ साथ एक साइन भी बन गया है। जिससे पता चल सके की आखिर जवान किस सेना से संबंध रखता है।

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

"बेरोजगारी पर हाय तौबा"

 


"बेरोजगारी पर हाय तौबा"

 भारत की GDP का सामने आने से इतना तगड़ा असर हुआ है। भारत की जनता को की सभी को अपनी बेरोजगारी याद आ गयी जिस व्यक्ति ने घर के लिये एक रुपया भी ना कमाया हो आज उसको भी लग रहा है मैं बेरोजगार हूं । और फिर रही सरकारी नौकरियों कि बात तो वो क्या पहले सही ढ़ग से हो रही थी अब कम से कम उनके आश में तो नहीं है। हम ?



पर आज कुछ भी हो हर व्यक्ति लाचार बना बैठा है। कोरोना और लोकडाउन ने भारत की अर्थव्यवस्था को इतनी बड़ी चोट दी है कि काफी सालो तक हम उपर नहीं आ सकते और कुछ अवाछिंत लोग इसी चक्कर का फायदा उठा कर भारत की जनता को भड़का कर अपनी रोटियाँ सेकं रहे है। जहां आज सभी लोगों को साथ खड़े होने का समय है। वहां लोग चालाकी और गद्दारी की चादर फैलाये बैठे है।



वैसे देखा जाए तो प्रधानमत्री जी से ये उम्मीद तो नहीं थी परन्तु फिर भी आज देश के सकंट को देखते हुए उनके हर फैसले को सही मानना पड़ रहा है। परन्तु ये नहीं है। कि ये सभी फैसले सहीं ही हो जनता ने साथ दिया है। तो उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का कोई खेल नहीं होना चाहिए । एक तरफ सरकार बोलती है। कि कहां से नौकरी दे. खजाने में इतने पैसे नहीं है।



पर जरा इस बात पर भी गौर करीए जब प्राइवेट सेक्टरस् में नोकरियां थी तो सरकार ने कितने प्राइवेट सेक्टर बंद करवा दिये और अर्थव्यवस्था को धक्का मारा इतनी नौकरिया चली गई कि आज वों प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गए बिजनेस विचार का ही पालन कर अपना पेट पालने पर मजबूर है। क्या कोई बता सकता है। इन्जीनियरीगं और डॉकटर की पढ़ाई किया हुआ लड़का क्या पकौड़े तलेगा. चाय बनायेगा ...



अगर ज्यादा हो गया तो ये ही बता दो की पकौड़े तलने के लिये क्या कोई डिग्री की आवश्यकता है। अगर पकौड़े और चाय पर ही गाड़ी रुकती है । तो क्यों इतनी पढाई और अनेक कोर्सज करवाते है। आखिर सरकार की अर्थव्यवस्था इतनी चरमरा गई कि खुद अपने सासंदो की खाने की लच्छेदार डिस भी सबसीडी पर आती है।

भारत के सविधांन को नमन

शेयर ......

बॉलीवुड क्यों चुपी साधे बैठा है। ड्रग मामले में

 


बॉलीवुड क्यों चुपी साधे बैठा है। ड्रग मामले में

आखिर कार ऐसी कौन सी वजह है जिसके कारण बॉलीवुड ने ड्रम मामले में चुपी साध रखी है। जब से सुशांत के मर्डर केस कि फाइले खुलने लगी है। तब से बॉलीवुड के घिनौने राज खुलने शुरु हो रहे  है। और कुछ नामी अभिनेता और अभिनेत्रियों की पोल खुलने से सब चुप है। और उनके इतने काले कारनामे या कुछ बिजनेस है। जिसमें चुप रहने वाले लोगों का भी हाथ है। अपना अस्तित्व बचाने के चक्कर में इन घटिया खेल खेलने वाले लोगो का साथ दे रहे है। जिसकी आड़ में ये अपनी रोटिया सेक रहे है।


और हां ये भी सच है। कि बॉलीवुड में ये ड्रमस् रैकेट के मामले काफी दिनों से चलते आ रहे है। परन्तु इनके खिलाफ कोई भी आवाज नहीं उठा रहा और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने इस मामले की पोल काफी समय पहले ही खोल दी थी और आज भी इनहीं की वजह से इस रैकेट का खुलासा हो रहा है।


बॉलीवुड में आने वाले नए अभिनेता ओर भी बहुत अभिनेता और अभिनेत्री है. जो ड्रगस् की जकड़ में है। और खुलेआम ड्रगस् का उपयोग होता है। बॉलीवुड की पार्टियों में खासकर ड्रग का ही सेवन होता है। और अब इन माफिया में कुछ राजनीतिक मोड़ भी आने लगें है।


बीते दिनों जया बच्चन द्वारा ड्रग लेने वालो का बीच बचाव करते देखा गया और ड्रगस् के खिलाफ बोलने वालो के खिलाफ अपने प्रवचनो का प्रयोग किया गया जो काफी शर्मनाक है। और इसी वजह से बॉलीवुड आज दो पक्षों में बटं चुका है। और बालीवुड को ये काले दिन देखने पड़ रहे है।



लेकीन काफी लोग सोच रहे है। की इनके नशे के इतना बड़ा मुद्दा कैसे बनाया जा रहा है। तो आपको बता दे.। ड्रमस् के मुद्दे की सबसे बड़ी वजह ये है। कि जो लोग दुसरे शहरों से आते है। फिल्म इड्स्टरी मे काम करने के लिय उनको बहूत प्रभावित करता है। जो इसकी जकड़ में आते है। और अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इसकी जकड़ में आते है। और अपनी खुशहाल जिन्दगी को मौत के मुहं में धकेलते जाते है। और आखिरकार उनका एक दर्दनाक अंत हो जाता है।

वॉलीवुड में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार है। जिनका जया बच्चन या बच्चन परिवार से अच्छा व्यवहार है। उनकी पोल खुलने के प्रति जया बच्चन द्वारा ऐसा बोला गया। लेकिन श्रीमति जी ने बयान गलत दे दिये और यह अब इन पर भारी भी पड़ता नजर आ रहा है। अब ड्रमस् रैकेट का भण्डाफोड़ खुलकर सामने आने वाला है।

और इसी वजह से वॉलीवुड का अन्त भी निश्चित है।

नाथुराम गोडसे की अखिरी इच्छा भी सुनकर आप कह सकते हो नाथुराम गोडसे सच में देशभक्त था

नाथुराम गोडसे :- भारत के राष्ट्रपिता यानी कि महात्मा गांधी की गोली मारकर निर्मम हत्या करने वाला नाथुराम गोडसे की आखिरी इच्छा भी सुनकर आप क...