गुरुवार, 24 सितंबर 2020

एक महिला सिरियल किलर जो कुवाँरी लड़कियों के ताजा खुन से नहाती थी

 



सिरियल किलीगं - आज के समय में कभी कभार हम मर्डर कि न्युज सुनते है। तो हमारे रोगंटे खड़े हो जाते है। पर आप जानते है। सन् 1400 से 1500 के बीच एक ऐसी रानी थी जिसने 650 से ज्यादा कुवारी लड़कियो के खुन से नहाती थी पर आप सोचते है। कि आखिर वो रानी ऐसा क्यों करती थी

कौन थी एलिजाबैथ बाथरी

ArtStation - Elizabeth Bathory, Tarik Boussekine

तो हम बता देते है आपको ये रानी कौन थी इस रानी का नाम एलिजाबेथ बाथरी था जो हगंरी के राजपरिवार से तालुक रखती थी और अपनी जवानी को यूं ही तरोताजा रखने के लिए ये कुवांरी लड़कियों के खुन से नहाती थी और इसी कारण इस कातिल ने 650 से ज्यादा कुवारी लड़कियो कि जिन्दगी छिन ली

किस तरह बेरहमी से उन लड़कियों को मारा जाता था

The Real Countess Dracula: 12 Facts about the Life and Crimes of Elizabeth  Bathory

इन लड़कियों को इतनी बेरहमी से मारा जाता था कि वो लड़कियां तड़फ-तड़फ कर अपनी जान दे देती थी। कहते है। जो भी लड़की इनके महल में जाती थी तो वापस नहीं आ पाती थी। इस रानी के नौकर और पहरेदार उन लड़कियों को पकड़ कर एक कमरे में कैद कर लेते थे

कैसे तड़फाया जाता  था

13 O'Clock Episode 53 – Elizabeth Bathory: The Blood Countess | Goddess of  Hellfire

उस रानी को बाथटब में खुन की कमी होने पर उन लड़कियों के सर पर वार करके उनका सारा खुन उस बाथटब में निकाल लिया जाता था और उन की तड़फ-तड़फ कर मौत हो जाती थी

आखिर कैसे पता चला इस सिरीयल किलीगं का

In the Name of Eternal Beauty: 10 Films About Countess Elizabeth Bathory -  Nightmare on Film Street

पर इस बात का पता कैसे चला   तो आपको बताते है। कुछ स्थानिय लड़कियां उसके बेरहमी कारनामो का पर्दाफास करने में सफल रही और हगंरी के राजा को ये बात पता चली जिसके कारण उस रानी को फाँसी तो नहीं हुई पर उसको एक काल कोठरी में कैद कर दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नाथुराम गोडसे की अखिरी इच्छा भी सुनकर आप कह सकते हो नाथुराम गोडसे सच में देशभक्त था

नाथुराम गोडसे :- भारत के राष्ट्रपिता यानी कि महात्मा गांधी की गोली मारकर निर्मम हत्या करने वाला नाथुराम गोडसे की आखिरी इच्छा भी सुनकर आप क...