सिरियल किलीगं - आज के समय में कभी कभार हम
मर्डर कि न्युज सुनते है। तो हमारे रोगंटे खड़े हो जाते है। पर आप जानते है। सन्
1400 से 1500 के बीच एक ऐसी रानी थी जिसने 650 से ज्यादा कुवारी लड़कियो के खुन से
नहाती थी पर आप सोचते है। कि आखिर वो रानी ऐसा क्यों करती थी
कौन थी एलिजाबैथ बाथरी
तो हम बता देते है आपको ये रानी कौन थी इस रानी
का नाम एलिजाबेथ बाथरी था जो हगंरी के राजपरिवार से तालुक रखती थी और अपनी जवानी
को यूं ही तरोताजा रखने के लिए ये कुवांरी लड़कियों के खुन से नहाती थी और इसी
कारण इस कातिल ने 650 से ज्यादा कुवारी लड़कियो कि जिन्दगी छिन ली
किस तरह बेरहमी से उन लड़कियों को मारा जाता था
इन लड़कियों को इतनी बेरहमी से मारा जाता था कि
वो लड़कियां तड़फ-तड़फ कर अपनी जान दे देती थी। कहते है। जो भी लड़की इनके महल में
जाती थी तो वापस नहीं आ पाती थी। इस रानी के नौकर और पहरेदार उन लड़कियों को पकड़
कर एक कमरे में कैद कर लेते थे
कैसे तड़फाया जाता था
उस रानी को बाथटब में खुन की कमी होने पर उन
लड़कियों के सर पर वार करके उनका सारा खुन उस बाथटब में निकाल लिया जाता था और उन
की तड़फ-तड़फ कर मौत हो जाती थी
आखिर कैसे पता चला इस सिरीयल किलीगं का
पर इस बात का पता कैसे चला तो आपको बताते है। कुछ स्थानिय लड़कियां उसके
बेरहमी कारनामो का पर्दाफास करने में सफल रही और हगंरी के राजा को ये बात पता चली
जिसके कारण उस रानी को फाँसी तो नहीं हुई पर उसको एक काल कोठरी में कैद कर दिया
गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें