नाथुराम गोडसे :- भारत के राष्ट्रपिता यानी कि
महात्मा गांधी की गोली मारकर निर्मम हत्या करने वाला नाथुराम गोडसे की आखिरी इच्छा
भी सुनकर आप कह सकते हो सच में नाथुराम गोडसे एक देशभक्त था और देश के हित में कुछ
भी चीज गलत नहीं की और उनकी आखिरी इच्छा भी सुनकर आप चौंक जायेगें
सबसे पहले तो हम आपको बताते है। नाथुराम गोडसे की अस्थियां आज भी पुणे के शिवाजी नगर में स्थित एक बिल्डिगं में संभाल कर रखी हुई है। और आप ये भी सोच रहे होगें की आखिर क्यों और उनकी आखिरी इच्छा से इसका क्या सम्बन्ध है।
दोस्तों आज तक नाथुराम गोडसे की अस्थियों का विसर्जन
नहीं किया गया है। क्योंकि नाथुराम गोडसे
की आखिरी इच्छा यही थी की मेरी अस्थियां सिन्धु नदी में विसर्जित होनी
चाहिए जब सिन्धु नदी पूरी तरह से स्वतंत्र भारत में बहे और पूरी तरह से भारत में
समाहित हो।
तो दोस्तों इस को सुनकर मेरे को नहीं लगता की ऐसे
व्यक्ति को जिस के सर पर मौत मडंराती हो अपने आखिरी पलो में भी ऐसे विचारों की
कल्पना भी कर सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें