शनिवार, 19 सितंबर 2020

आखिर दुनिया का सबसे जहरीला पौधा कौन सा है। जिसका एक काटा चुभ जाने से लोगो की मृत्यु तक हो जाती है।

 


आखिर दुनिया का सबसे घातक काटें वाला पेड़ कौन सा है। जिसके चुभ जाने से उसके दर्द को सहन न कर पाने की वजह से लोग आत्महत्या कर लेते है।


दोस्तों बचपन में या कभी न कभी हमें काटें जरूर चुभे है। और दर्द के मारे हम चीखने चिल्लाने भी लगते है। पर आज हम आपको बताएगे की आखिर दुनिया में ऐसे भी पेड़ के काटें है। जिनका न की दर्द सहन कर पाते है। बल्की उनके दर्द से हम हमारी जान तक ले लेते है । या फिर उसके दर्द को सहन न कर पाने से हमारी मौत हो जाती है।



दोस्तों ये है ऑस्ट्रेलियां में पाया जाने वाला 'डेनड्रोक्नाइड मोरोइडिज'  नाम का पेड़ जिसका काटा अगर आदमी के शरीर में प्रवेश कर जाता है। तो इसके जहर के कारण उस व्यक्ति को इतना दर्द होता है। कि वह अपनी जान ले लेता है। या फिर उसकी जान चली जाती है।



वैसे देखा जाये तो सबसे खतरनाक किस्म के प्राणी, जानवर, या पेड़ पौधे हो यह सब ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया में ही पाये जाते है। और इसी वजह से आपके सामने जल्द ही ऑस्ट्रेलिया का भूगोल आपके सामने लाने वाले है। जिसमें ऐसे ही कुछ अजीबो गरीब किस्से सुनने को मिलेगें और साथ ही ऐसे जानवर, पेड़ पौधो के बारे में जानकारी मिलेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नाथुराम गोडसे की अखिरी इच्छा भी सुनकर आप कह सकते हो नाथुराम गोडसे सच में देशभक्त था

नाथुराम गोडसे :- भारत के राष्ट्रपिता यानी कि महात्मा गांधी की गोली मारकर निर्मम हत्या करने वाला नाथुराम गोडसे की आखिरी इच्छा भी सुनकर आप क...