to be are a doctor is your dream its your parents dream i
know imaginers but उसके लिए neet नाम कि दिवार तोड़नी होगी दोस्तों अगर आप सच्चे
मन से पढ़ाई करते है। तो यकीन मानिए उस नीट नाम की दिवार को चकनाचुर कर सकते है।
तो चलिए मैं आपको बताता हुँ नीट बायोलोजी के लिए कैसे पढ़े क्योंकि आधा पेपर यानी
की 90 प्रश्न तो बायोलॉजी से ही आते है। और बायोलॉजी में 300 से ऊपर स्कोर करना भी
कोई मुश्किल चीज नहीं है। अगर आपको बायोलॉजी में सही स्कोर आ गया । तो यह एक रीढ़
की हड्डी का काम करता है। आपके सलेक्शन के लिये और भौतिकी तथा रसायन के अंक आपकी
रैंक तय करते है। तो जैसा की आजकल ट्रैंड चल रहा है। तो बायोलॉजी में 90% प्रश्न NCERT से पुछे जायेगें और सिर्फ 10% ही ऐसे
प्रश्न होगे जो बाहर की किताबों से आने वाले है। और ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं
है क्योकीं इस 90% प्रश्न NCERT से आने वाले है ऐसा नहीं होगा कि कोई NCERT की लाईन उठा के पुछ लेंगे ऐसे प्रश्न पुछे जायेगें जिससे आपकी जो कान्सेप्टस्
है उसकी अडंरस्टेडिगं कितनी है वो टेस्ट हो। तो अगला प्रश्न है कि वो 90% प्रश्न जो NCERT से आने वाले है उनको कैसे हम अच्छे से अच्छे तरीके से पढ़े ताकि ज्यादा अंक
स्कोर कर सके तो इसके लिए मैं आपको बहुत आसान स्टेपस् बताता हुँ
स्टेप न. 1 - NCERT को पढ़ो और समझो । जहां NCERT में आप पहली बार कोई कॉन्सेप्टस् पढ़ रहे है। तो उसको रटने की या याद करने की
कोशिश मत कीजिए। पहले अटेम्पटं में बस समझने की कोशिश करिए अच्छे से अपने मन में
एक पिक्चर बैठा लीजिए कि उस स्टेप्स में हो क्या रहा है। आपको एक दम अच्छे से समझ
आ जाना चाहिए लेकिन अगर आप NCERT से पढ़ रहे है । तो उसमें एक बाधा आ सकती है।
कि NCERT में कुछ कुछ कांन्सेप्टस बहुत छोटे दिये है। तो आप जितनी
बार आप NCERT से पढ़ने की कोशिश करोगे आपको कुछ समझ नहीं
आयेगा जैसे NCERT में आप 100 बार भी आप पढ़ लेगे तो भी आपको ये
बदलाव प्रोसेसर नहीं समझ आने वाला आपको अच्छे से समझ नहीं आयेगा। बहुत शॉर्ट में
दिया गया है। दिया हुआ है। उसमें प्रंशटेज ये सब दिये हुए है। पर ये सब बहुत शॉर्ट
में दिया हुआ है। आपको समझ में नहीं आयेगा जब आप पढ़ेगे पर जब आपका मैन गोल इसमें
क्या होगा ये जो कॉन्सेप्टस् शॉर्ट में
दिये है। वों सारे कॉन्सेप्टस् आपको समझ
में आ जाये ये आपका मैन गोल है। भले ही वो कॉन्सेप्टस् NCERT में शॉर्ट में दिये हो ये नहीं की वो परीक्षा में पुछेंगे नहीं वों परीक्षा
आपकी समझ को टेस्ट करेगें की बदलाव कैसे होता है। और आपसे कोई भी प्रशन पुछ सकते
है। तो आप इसके लिये क्या कर सकते है। आप यु-ट्युब विडीयो देख सकते है। ताकी आपको
हर एक ट्रिक कॉन्सेप्टस् अच्छे से समझ आ जाना चाहिए
खान ट्रिकी अकेडमी जैसे यु-ट्युब चैनल में जा
सकते है। मैं भी कोशिश कर रहा हूँ कि ऐसे ट्रिकी कॉन्सेप्टस् की विडीयो बनाता जाऊँ
जो आपको बहुत शॉर्ट में बताये गए है। पर जैसे की जो अध्याय है। जैसे की बायोलॉजीकल
क्लासीफिकेशन हुआ प्लांट किण्वन मेनुअल किण्वन इसमें कुछ ज्यादा समझने की जरूरत
नहीं है। बस आपको रटना है। फिर भी आपकी ये कोशिश रहनी चाहिए की कोई भी चीज ऐसी ना
हो की आपको समझ ना आयी हो
स्टैप न. 2 - learn everything
by heart
एक बार जब आप सारे कॉन्सेप्टस् या बुक्स जो आप पढ़ रहे है। उसको अच्छे से समझ आ जाये तो बस आप रटा मार लीजिए फिर बाकी की सब चीज पर रटा मारने से मेरा मतलब ये नहीं की आप टेक्सट ही पूरा याद करें पिक्चरस् भी अगर बायोलॉजी मे जो दी होती है। उनको बस देखे और पिक्चरस् के नीचे भी कभी कभार कुछ लिखा होता है। वो सब भी आप अच्छे से याद करना है।
जैसा की इस पिक्चर में मरुस्थल कहां पर है। चारागाह कहां पर है। वो सब
आपको अच्छे से पता होना चाहिए या फिर यें पिक्चर दें दें और कन्जयुमर की जगह पर
बलेंक छोड़ दे या प्रड्युसर की जगह पर बलेंक छोड़ दे और आपसे आप्सन में पुछे कि
इसमें कोन सा वर्ड फिल होना चाहिए . कि आपको पुरी पिक्चर मैमोराइज होनी चाहिए
स्टेप न. 3 . सॉल्व सॉल्व सॉल्व सॉल्व सॉल्व सॉल्व
सॉल्व
आल प्रश्न सभी पिछले पेपर जैसे फिर आप बोलेगें की अरे ये सब तो अभी नहीं हो रहे है
तो बस नीट हो रहा है। तो मैं इनके प्रश्न सॉल्व क्यों करुं समझ लीजिए की किसी साल से कोई प्रश्न पूछा गया तो कई बार क्या होता है।
कि उसी साल में भी समान प्रश्न पुछा
जाये बहुत बार प्रश्न रिपीट होते है। और आपको साथ ही साथ ढेर सारे प्रश्न भी मिल
जायेगें जैसे पहले आपने कुछ पढ़ा कि आपको लगा कि आपको अच्छे से समझ आ गया पर जब आप
सॉल्व करने बैठेगे तब आपको समझ में आयेगा की अरे मुझे तो ये उत्तर आ ही नहीं रहा
है। मतलब मुझे ये कॉन्सेप्टस् समझ नहीं आया है
और आपके प्रशन सॉल्व करने कि प्रेक्टिस हो जायेगी बहुत अच्छी तो ये तो मैने
आपको बता दिया कि ये जो 90 % प्रश्न में बायोलॉजी में NCERT से पुछे जाने वाले है। उनको कैसे पढ़ा जाये
अब मैं आपको बताती हुँ 10 % प्रश्न बाहर से आने
वाले है। उनको आप कैसे पढ़ेगे तो सबसे पहली चीज जो आप नहीं करेगें वो ये है। कि आप
कोई मोटी किताबे मत खरीदिये और रटने मत बैठ जाइए बायोलॉजी NCERT ही आपकी मैन बुक होनी
चाहिए इतना टाइम आप एक्सटरा जानकारी याद करने में वेस्ट करेगे उतने टाइम में आप
फिजिक्स के आइन्सटाइन बन सकते है। तो आपके पास बहुत ही कम टाईम है। तो आपके पास
जितना भी टाइम है। वो आप फिजिक्स और केमेस्ट्रि पढ़ने में यूज करीये और NCERT पर ही आप ज्यादातर ध्यान दिजिए बायोलॉजी के लिये
जैसे कि मैं आपको पहले ही कहा था कि पिछले वर्ष
के आप हर परीक्षा के पेपर सॉलव करीए हर परीक्षा के प्रश्न आप साल्व करेगे तो उन
प्रश्नो में भी NCERT के बाहर के प्रशनो की कुछ कुछ नॉलेज मिल
जायेगी तो ये जो बाहर से आने वाले है। NCERT में उसके लिए बहुत
हेल्पफुल होगा ये तो जब आप ऐसी कोई चीज ऐसे प्रश्न में मिले जो NCERT में नहीं दिया है। या जो याद करने वाले उदाहरण है। जो NCERT के बाहर का है। प्रश्न में तो आप उसकी एक नोटबुक बनाइये और आप वो सब लिख
लिजिए और जब आप ऐसा करने लगेगे तो आप पूरी तरह श्योर हो की दो तीन नोटबुकस् तो
भरने वाली है। क्योकीं बहुत से ऐसे प्रश्न होते है। जो बाहर से से वो लोग जब आप हर
साल के प्रश्न सॉल्व करेगे तो आपको बहुत से ऐसे प्रश्न मिलेगे जो बाहर से होगे. तो
मैंने आपको बता दिया कि कैसे 90 % वाले के लिए पढ़े और कैसे 10 % वाले के लिए जो
बाहर से आने वाला है उसके लिए पढ़े और मैं अब आपको बताता हु लास्ट एण्ड मोस्ट
इम्पोर्टेन्ट ट्रिक जो आपके बायोलॉजी के मार्कस और स्कोर मेक और ब्रेक कर सकती है।
वो है रिविजन आपने बहुत मन लगा के पढ़ लिया आपने सभी अच्छे से सारे कॉन्सेप्टस् समझ लिया आपने बहुत
अच्छे से रटा मार लिया उसकी सारी पिक्चरस सब कुछ पता है। पर उसको आपने 6 महीने तक
रिवाइज नहीं किया तो आपकी पूरी मेहनत पर पानी फिरने वाला है। क्योकीं आपको कुछ भी
याद नहीं रहेगा तो ऐसा रुल बना लिजिए की आपने जो भी पढ़ा है उसको हर महीने अच्छे
से रिवाइज करे और जैसे मान लिजिए की जैसे आपने आज कुछ पढ़ा तो अगले दिन सुबह जैसे
ही आप उठते है। ब्रश करने से भी पहले जो आपने कल पढ़ा था उसे रिवाइज करें. तो ये
बेस्ट स्टेप होगा आपके लिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें