"आखिर एक कुत्ता ही वफादार प्राणी क्यों
होता है।"
तो चलिए आज बताते है। ऐसे ही कुछ वफादारी के
किस्से और अनसुनी कहानिया जिसे सुनकर आप भी चौंक उठोगे की क्या ये सच है।
तो मेरे प्यारे पाठकों जैसा की आप सब जानते है।
हमारे घर में रहने वाला प्यारा सा पालत्तु जानवर कुत्ता आखिरकार क्यों अपने स्वामी
का इतना वफादार सेवक होता है ये सोचते है आज
दोस्तों कुत्ता अपने खाये हुए एक-एक दाने का
हिसाब अपने मालिक को अदा करता है। कुत्ता हमेशा हमारे परिवार को बढ़ाने के बारे
में सोचता है। कुत्ता सोचता है कि अगर घर में एक और सदस्य हो तो मुझे कुछ ज्यादा
ही खाने को मिले और दूसरी ओर हमारी पालत्तु बिल्ली हो या घर में रहने वाली कोई ओर
बिल्ली हमेशा ये ही सोचती है। कि कोई ना कोई मुझे रोकने वाला कम हो जाये तो मैं
आसानी से छुपकर कुछ खा सकुं इसी तरह कुत्ते के स्वभाव में हो या उसके काम में कहीं
भी दगा है। ही नहीं इसी कारण लोग कुत्ते ज्यादा पालते है।
अब बात करेगें की कुत्तो ने कैसे अपनी जान पर
खेलकर अपने मालिको की जान बचाई
अफ्रिका में एक शख्स अपने कुत्ते के साथ कही जा
रहा था और कुछ गुण्डो द्वारा उसका रास्ता रोका गया और उस व्यक्ति को जान से मारने
कि फिराक में उन्होनें उस व्यक्ति पर गोली चलाई पर उसका वफादार कुत्ता जो काफी
समझदार था उनको काटने लगा पर गुण्डो ने अपनी जान बचाने के लिय उस कुत्ते पर गोली
दाग दी गोली की आवाज सुनकर भीड़ इक्टठी हो गई ओर गुण्डे वहां से भाग गये परन्तु
कुत्ते को गोली मार दी . उस व्यक्ति की जान तो बच गई परन्तु उस कुत्ते की जान चली
गई. तो आखिरकार कुत्ते ने मरते मरते अपने स्वामी के प्राण बचा ही लिए ।
दोस्तों दूसरी घटना है ऑस्ट्रेलिया के एक
दम्पती की
ऑस्ट्रेलिया का एक दम्पती अपने घर में सो रहा
था और उनका एक 7 साल का बच्चा बाहर खेल रहा था और खेलते खेलते वह घर से बाहर बने
एक स्विमिगं पूल में गिर गया परन्तु उनका पालत्तु कुत्ता यह सब देख रहा था और जोर
जोर से भौक कर उस दम्पती को जगाया और उस बच्चे की जान बचायी।
तो दोस्तों ये कुछ ऐसी सच्ची घटनाएं होती है।
जो हम तक पहूच पाती है। पर अपनी रियल लाइफ में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है। और
हमारा पालत्तु जानवर ऐसा कुछ कर जाता है। कि हम विश्वास भी नहीं कर पाते
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें