बॉलीवुड क्यों चुपी साधे बैठा है। ड्रग मामले
में
आखिर कार ऐसी कौन सी वजह है जिसके कारण बॉलीवुड ने ड्रम मामले में चुपी साध रखी है। जब से सुशांत के मर्डर केस कि फाइले खुलने लगी है। तब से बॉलीवुड के घिनौने राज खुलने शुरु हो रहे है। और कुछ नामी अभिनेता और अभिनेत्रियों की पोल खुलने से सब चुप है। और उनके इतने काले कारनामे या कुछ बिजनेस है। जिसमें चुप रहने वाले लोगों का भी हाथ है। अपना अस्तित्व बचाने के चक्कर में इन घटिया खेल खेलने वाले लोगो का साथ दे रहे है। जिसकी आड़ में ये अपनी रोटिया सेक रहे है।
और हां ये भी सच है। कि बॉलीवुड में ये ड्रमस् रैकेट के मामले काफी दिनों से चलते आ रहे है। परन्तु इनके खिलाफ कोई भी आवाज नहीं उठा रहा और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने इस मामले की पोल काफी समय पहले ही खोल दी थी और आज भी इनहीं की वजह से इस रैकेट का खुलासा हो रहा है।
बॉलीवुड में आने वाले नए अभिनेता ओर भी बहुत अभिनेता और अभिनेत्री है. जो ड्रगस् की जकड़ में है। और खुलेआम ड्रगस् का उपयोग होता है। बॉलीवुड की पार्टियों में खासकर ड्रग का ही सेवन होता है। और अब इन माफिया में कुछ राजनीतिक मोड़ भी आने लगें है।
बीते दिनों जया बच्चन द्वारा ड्रग लेने वालो का
बीच बचाव करते देखा गया और ड्रगस् के खिलाफ बोलने वालो के खिलाफ अपने प्रवचनो का
प्रयोग किया गया जो काफी शर्मनाक है। और इसी वजह से बॉलीवुड आज दो पक्षों में बटं
चुका है। और बालीवुड को ये काले दिन देखने पड़ रहे है।
लेकीन काफी लोग सोच रहे है। की इनके नशे के
इतना बड़ा मुद्दा कैसे बनाया जा रहा है। तो आपको बता दे.। ड्रमस् के मुद्दे की
सबसे बड़ी वजह ये है। कि जो लोग दुसरे शहरों से आते है। फिल्म इड्स्टरी मे काम
करने के लिय उनको बहूत प्रभावित करता है। जो इसकी जकड़ में आते है। और अपना
आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इसकी जकड़ में आते है। और अपनी खुशहाल जिन्दगी को मौत
के मुहं में धकेलते जाते है। और आखिरकार उनका एक दर्दनाक अंत हो जाता है।
वॉलीवुड में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार है। जिनका
जया बच्चन या बच्चन परिवार से अच्छा व्यवहार है। उनकी पोल खुलने के प्रति जया
बच्चन द्वारा ऐसा बोला गया। लेकिन श्रीमति जी ने बयान गलत दे दिये और यह अब इन पर
भारी भी पड़ता नजर आ रहा है। अब ड्रमस् रैकेट का भण्डाफोड़ खुलकर सामने आने वाला
है।
और इसी वजह से वॉलीवुड का अन्त भी निश्चित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें